डॉ० स्वतंत्र जैन देश को निरोग बनाने के लिए, बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए, देश की जेलों में बंद बेगुनाहों को हर संभव मदद देने के लिए, बहुत से कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं 70 वर्षीय डॉ० जैन ने अपनी जिंदगी की जमा पूँजी लोगों के हित में लगा दी।
डॉ० स्वतंत्र जैन मध्यप्रदेश के विधुत विभाग में बतौर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद पर रहे हैं. आपने अपने पद से समय पूर्व रिटायरमेंट लेकर अपना पूरा समय लोगों की मदद, सेवा. बीमारी और उनकी परेशानियों को दूर करने में लगा दिया है। डॉ० स्वतंत्र जैन सभी लोगों के चतुर्मुखी विकास के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। डॉ० जैन गरीबों को मुफ़्त में इलाज मुहैया करवाते हैं, वो उन्हें हर संभव मदद भी देते हैं।
मुक्तियाँ विश्व शांति सुख समृद्धि ट्रस्ट (Muktiya World Peace. Pleasure, Prosperity Trust.) नामक ट्रस्ट डॉ० स्वतंत्र जैन द्वारा स्थापित है। आप भी डॉ. स्वतंत्र जैन का साथ दें। उनकी मुहिम का हिस्सा बनें।